February 20, 2025

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए चुनावों की तैयारी के टिप्स : धर्मबीर भड़ाना

0
16
Spread the love

Faridabad News : आप नेता धर्मबीर भड़ाना बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले और मिशन 2019 की तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स भी दिए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद, हरियाणा प्रभारी गोपाल राय, हरियाणा पर्यवेक्षक अभिनव राय भी मौजूद थे। मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनावां के साथ-साथ हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावां की तैयारियां को लेकर बातचीत की गई। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावां की तैयारियां एवं पार्टी की गतिविधियों को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावां की तैयारियां में जुटने और लोगां के बीच जाकर पार्टी की नीतियां एवं रीतियां का प्रचार-प्रसार करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में चुनाव लडेगी और सत्ता पर काबिज होगी, क्योंकि हरियाणा की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है और लोगां में प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष है। मुख्यमंत्री मनोहर के राज में निजी स्कूल व अस्पतालों को खुली लूट की छूट दे रखी और आम जनता को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली मनोहर सरकार में भ्रष्टाचार चरम है। अगर हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाती है, तो दिल्ली की तर्ज पर बिजली हाफ-पानी माफ होगा और बेहतर एवं सस्ती शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। फरीदाबाद से टीम का नेतृत्व कर रहे आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि श्री केजरीवाल के दिशा-निर्देशों पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में पार्टी हरियाणा में चुनाव लडेगी और सभी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही है, जो गरीब एवं आमजन के हितों की बात करती है। इसलिए पार्टी के प्रति लोगों में आस्था एवं विश्वास है और आने वाले चुनावों में हरियाणा में भी आप का परचम लहराएगा। उनके साथ फरीदाबाद से सुनील ग्रोवर, राजूद्दीन, डी एस चावला, कुलदीप चावला, मंजीत सैनी, समीपक चित्रा, माधव झा, राजू पांचाल, राजेश दयालनगर, विनोद कुमार, रामकुमार, विनोद भाटी, अशरफ खान आदि दिल्ली पहुंचे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *