February 19, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वार्ड-23 में तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित

0
BJP
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2021: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-23 में आयोजित तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल व पार्षद श्रीमति गीता भी मौजूद थी। शिविरं में 18 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के रूप में टीके लगाए गये। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया जिनके कुशल नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान कॅरोना वैक्सीनेशन के रूप में पूरे भारतवर्ष में तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि वैक्सिंग के लगने से करोना के बुरे प्रभाव से व्यक्ति को समय रहते बचाया जा सकता है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर करोना वैक्सीनेशन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग बधाई का पात्र है। उन्होनें कहा कि जिला फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है। उन्होनें कहा कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। इस अवसर पर ओमप्रकाश रैक्सवाल व श्रीमति गीता रैक्सवाल ने कहा कि वार्ड-23 की जनता माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर का धन्यवाद करती है जिनके उचित मागदर्शन से रोजाना फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जनमानस को इसका लाभ मिल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा सकें इसके लिए मंत्री चौ.कूष्णपाल गुर्जर जी कोई कमी नहीं छोड़ रहे है और लगातार स्वास्थय विभाग के उच्च अधिकारियों से संर्पक बनाए हुए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *