Faridabad News, 22 Nov 2018 : एन.एच.2 स्थित सी एवं डी ब्लॉक में की जा रही तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को गरीबों पर अत्याचार बताते हुए आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों को उजाड़ा है। अगर यहां पर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही होती है, तो 5000 परिवार सड़कों पर आ जाएंगे। भड़ाना ने स्थानीय विधायक एवं प्रशासन पर स्वार्थ की राजनीति छोड़ लोगों को बसाने का काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता है, लोगों को बसाना न कि उजाडऩा। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर गरीब एवं आम आदमी के हितों की सुरक्षा होगी। सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का किया जाएगा और किसी भी गरीब को उजडऩे नहीं दिया जाएगा। आप नेता ने कहा कि एक वर्ष पूर्व भी जब यहां गरीबों को उजाड़ा जा रहा था, तो वो गरीब जनता के साथ खड़े थे और आज भी हैं, किसी भी कीमत पर गरीबों के मकानों को तोडऩे नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकार गरीबों को बसाती है, उनसे सभी प्रकार के टैक्स एवं कर वसूले जाते हैं और उसके बाद बीजेपी उनको उजाडऩे का काम करती है। जब सरकार उनको बिजली, पानी के कनैक्शन दे रही है, टैक्स वसूली कर रही तो फिर ये मकान अवैध कैसे हो सकते हैं। इस मौके पर चन्दर भाटिया, नगपालिका सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान नरेश शास्त्री, गुलशन बगा, बिजेन्द्र गोला, डा. चतर सिंह, दर्शन सिंह, मुकेश आदि ने तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के विरोध में सड़कों पर उतरकर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही का विरोध किया।