‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु 2 जून से गोवा में होगा सप्तम् ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’

0
1289
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 2 जून से 12 जून इस कालावधी में गोवा में सप्तम् ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ होनेवाला है । इस अधिवेशन में भारत के 19 राज्यों सहित नेपाल, बांग्लादेश एवं श्रीलंका के 150 से अधिक हिन्दू संगठनों के 650 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसमें दिल्ली की फेथ फाउंडेशन के कर्नल अशोक किणी जी, प्रज्ञता संस्था के सह-संयोजक श्री आशीष धर जी, हिंदू फ्रंट फार जस्टिस के प्रवक्ता एवं सर्वाच्च न्यायालय के अधि विष्णु जैन जी, अधि जे साई दीपक जी, अधि वेंकटरमणी जी, आर्य समाज, जनकपुरी, दिल्ली के उपाध्यक्ष अधि. सत्यप्रकाश जी; रूट्स इन कश्मीर के श्री सुशील पंडित जी, हरियाणा के राष्ट्रीय इतिहास अनुसंधान एवं तुलनात्मक अनुसंधान केंद्र के श्री नीरज अत्री जी, गुडगांव के अखिल भारतीय जांगिड समाज के सलाहकार निवृत्त न्यायाधीश अधि. सीताराम शर्मा जी, अधि. अरूण शर्मा जी, अधि. सौरभ सचदेवा जी, अधि. प्रवीण कुमार जी और अन्य हिंदुत्त्वनिष्ठ सम्मिलित होनेवाले हैं ।फरीदाबाद, 28 मई, 2018 – ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 2 जून से 12 जून इस कालावधी में गोवा में सप्तम् ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ होनेवाला है।

इस अधिवेशन में भारत के 19 राज्यों सहित नेपाल, बांग्लादेश एवं श्रीलंका के 150 से अधिक हिन्दू संगठनों के 650 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसमें दिल्ली की फेथ फाउंडेशन के कर्नल अशोक किणी जी, प्रज्ञता संस्था के सह-संयोजक श्री आशीष धर जी, हिंदू फ्रंट फार जस्टिस के प्रवक्ता एवं सर्वाच्च न्यायालय के अधि विष्णु जैन जी, अधि जे साई दीपक जी, अधि वेंकटरमणी जी, आर्य समाज, जनकपुरी, दिल्ली के उपाध्यक्ष अधि. सत्यप्रकाश जी; रूट्स इन कश्मीर के श्री सुशील पंडित जी, हरियाणा के राष्ट्रीय इतिहास अनुसंधान एवं तुलनात्मक अनुसंधान केंद्र के श्री नीरज अत्री जी, गुडगांव के अखिल भारतीय जांगिड समाज के सलाहकार निवृत्त न्यायाधीश अधि. सीताराम शर्मा जी, अधि. अरूण शर्मा जी, अधि. सौरभ सचदेवा जी, अधि. प्रवीण कुमार जी  और अन्य हिंदुत्त्वनिष्ठ सम्मिलित होनेवाले हैं।

‘अधिवेशन में मुख्यतः हिन्दुआें की सुरक्षा, मंदिर-रक्षा, संस्कृति-रक्षा, इतिहास-रक्षा, धर्म-परिवर्तन, लव जिहाद, कश्मीरी हिन्दुआें का पुनर्वास आदि समस्याआें के साथ युवा-संगठन, संत-संगठन एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना, इस विषय में प्रत्यक्ष कृति के कार्यक्रम निश्‍चित किए जाएंगे । इसी के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल एवं श्रीलंका के हिन्दुआें की रक्षा एवं उनकी सहायता करने हेतु किस माध्यम से प्रयास किए जाएं, इस पर भी चर्चा होगी’, ऐसी जानकारी फेथ फाउंडेशन के कर्नल अशोक किणी जी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री कार्तिक सालुंके जी और सनातन संस्था की कु कृतिका खत्री जी ने दी। पिछले 6 राष्ट्रीय अधिवेशनों में निश्‍चित हुए अनुसार दिल्ली , पश्‍चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी विविध विषयों पर आंदोलन किए गए, जैसे हिंदुत्त्ववादियों की हत्या; ताजमहल का सत्य सामने आने तक वहां पर नमाज पढने पर पाबंदी लगाने की मांग; इत्यादि । इस कार्य को अधिक गति देने का प्रयत्न इस सप्तम् अधिवेशन द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here