पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बदमाशों को 50 लाख में सुपारी दी, 4 बदमाश 3 कट्टे सहित गिरफ्तार

0
1511
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन और उसकी टीम को मिली एक और सफलता।
पुलिस टीम: – निरीक्षक नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह, सहायक उप निरीक्षक असरुद्दीन, मुख्य सिपाही अनूप सिंह, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह, मुख्य सिपाही आनन्द सिंह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह, सिपाही अनिल, सिपाही सूरज, सिपाही रविन्द्र, सिपाही नितिन, सिपाही बिजेन्द्र ।
दिनांक 07.08.2018 को क्राईम ब्रांच DLF फरीदाबाद की टीम कावड ड्यूटी के लिए बाईपास रोड पर गस्त कर रही थी । उसी समय मुखबर ख़ास ने सुचना दी कि चार लड़के जिनके पास अवैध हथियार है वजीरपुर रोड पर घूम रहे है । मुखबर खास की सुचना के अनुसार वजीरपुर रोड पर चैकिंग की गई । आने जाने वालो से पता चला कि वो चार लड़के खेडी पुल थाने की तरफ गए है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर नवीन के द्वारा तीन अलग अलग टीम बनाकर अलग अलग रास्तो पर भेजी गई। सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह ने सिपाही बिजेन्द्र वा सिपाही रविन्द्र के साथ शक्ति वा शरीफ उर्फ़ सरफा को नया पुल वजीरपुर रोड से काबू किया । जिनके पास से एक देसी कट्टा वा तीन कारतूस बरामद हुए ।
शक्ति ने मौके पर पूछताछ में बताया कि विजय ओल्ड चुंगी फरीदाबाद की तरफ गया है वा आमिर सेक्टर 31 बंगाल सूटिंग की तरफ गया है । जिनको काबू करने के लिए ओल्ड चुंगी पर मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह व सिपाही सूरज को ओल्ड चुंगी रोड पर भेजा गया जहाँ ओल्ड चुंगी रोड शर्मा डेरी के पास से काबू किया । जिससे एक देसी कट्टा वा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
शक्ति के बताये अनुसार मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह वा सिपाही नितिन को बंगाल सूटिंग सेक्टर 31 फरीदाबाद भेजा गया जहाँ से आरोपी आमिर को बंगाल सूटिंग सेक्टर 31 फरीदाबाद से एक अवैध देसी कट्टा वा दो जिन्दा कारतूस सहित काबू किया गया ।
पुलिस टीम: – निरीक्षक नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह, सहायक उप निरीक्षक असरुद्दीन, मुख्य सिपाही अनूप सिंह, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह, मुख्य सिपाही आनन्द सिंह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह, सिपाही अनिल, सिपाही सूरज, सिपाही रविन्द्र, सिपाही नितिन, सिपाही बिजेन्द्र ।
चारो आरोपीयो से अलग अलग पूछताछ की गई , चारो आरोपीयो ने बताया की हमने यह अवैध हथियार ब्रहमजीत के पुत्र गौरव के कहने से लिए है । जो उसके पापा के मर्डर का बदला लेना चाहता था । जो ब्रहमजीत के मर्डर के आरोपी राजू भाटी के केस की उसका मुंशी वा उसका ताऊ पैरवी कर रहे है । उन दोनों के पैरो में गोली मारनी थी ताकि वो केस की पैरवी ना सके ।
पूछताछ पर आरोपी विजय ने बतलाया कि मैंने, आमिर वा शरीफ उर्फ़ सरफा ने दो दिन पहले सेक्टर 03 फरीदाबाद में लड़ाई झगड़े में गोली चलाई थी , वहाँ भी हमारे खिलाफ केस दर्ज है। तथा हमारे खिलाफ सेक्टर 11 चौकी में भी लड़ाई झगडे का मामला लम्बित है ।
विजय ओल्ड थाने का B.C है । जिसके खिलाफ 15 से अधिक अभियोग लड़ाई झगडे, चोरी, लूट वा अवैध शराब तस्करी के दर्ज है ।
 सभी आरोपीयो के खिलाफ अलग अलग थानों में आर्म्ज एक्ट के तहत तीन केस दर्ज किये गए । जो निम्नलिखित है: –
FIR NO 483 Dt. 7.08.2018 U/S 25-54-59 Arms Act थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद ।
 FIR NO 225 Dt. 7.08.2018 U/S 25-54-59 Arms Act थाना खेडी पुल फरीदाबाद ।
 FIR NO 318 Dt. 7.08.2018 U/S 25-54-59 Arms Act थाना ओल्ड फरीदाबाद ।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों मे से शक्ति पुत्र जगदेव , ब्रहमजीत बुढेणा का चेला है जो उसके प्लाट पर ही रहता है इसने ब्रहमजीत के छोटे बेटे गौरव के कहने पर 3 अवैध कट्टे व रोन्द शेरगढ  up से खरीदे थे।
ब्रहमजीत को मारने वाला आरोपी राजु भाटी के केश की पैरवी करने वाले मुन्शी व उसका ताऊ कर रहा है उनके पैरो मे गोली मारने के लिए खरीदे गये थे।
शक्ति ने इस काम को करने के लिए अपने साथ अपने दोस्त विजय खटीक BC थाना  ओल्ड व उसके दो दोस्त शरीफ उर्फ शरफा व अमिर को भी इस काम के लिए तैयार कर लिया ।
दो दिन पहले विजय ,शरीफ़ व अमिर ने SEC 3 मे भी गोली चला दी थी व जिनके खिलाफ PP SEC 11मे भी लडाई झगङे का मामला लम्बित है
विजय के खिलाफ अब तक 16 अभियोग  लङाई झगङा,चोरी , लूट ,अवैध असला व अवैध शराब बेचने बाबत दर्ज है।
शरीफ उर्फ़ सरफा पुत्र हफीज निवासी गाँव रसोक थाना मुरकई जिला खगड़िया बिहार हाल मकान न० 4873, 36 गज सेक्टर 3 फरीदाबाद
आमिर पुत्र आजाद निवासी मकान न० 4873, गली न० 2 झुग्गी 36 गज सेक्टर 3 फरीदाबाद ।
विजय पुत्र चिरंजीलाल निवासी मकान न० 10/73 वार्ड मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद ।
पुलिस प्रवक्ता ने  बताया कि चारों आरोपियों को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है। जिनको संबंधित थाने के द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here