शहर में बढ़ते हुए अपराध और प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर नगराधीश को ज्ञापन सोपा

0
857
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 July 2019 : फरीदाबाद शहर में बढ़ते हुए अपराध और प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर जननायक जनता पार्टी ने आज जिला सचिवालय पर नगरा धीश बलीना को ज्ञापन सोपा। आज जननायक जनता पार्टी फरीदाबाद ने फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष ठाकुर राजा राम एवं शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद सरदाना के नेतृत्व में नगराधीश श्री बलीना जी को ज्ञापन सौंपा मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशांत सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व में मंत्री रहे हर्ष कुमार थे ।प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला क्राइम नगरी बन चुका है फरीदाबाद में आए दिन लगातार मर्डर एवं हत्या आम बात हो गई है बाहर अन्य प्रदेशों से अपराधी यहां आकर अपराध करते हैं और खुलेआम घूमते हैं इन पर अंकुश लगाने के लिए मौजूदा सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए इसके अलावा पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि प्रदेश में लग रही उद्योग इकाइयों में स्थानीय युवाओं को कम से कम 75 % रोजगार मुहैया कराने का काम मौजूदा सरकार करें । पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर राजा राम ने कहा कि शहर में अपराध एवं फ्रोथी मांगना आज आम बात हो गई है प्रतिदिन अखबार क्राईम ओं से भरा हुआ रहता है आज प्रदेश में व्यापारी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा इसके लिए सरकार को खास कदम उठाने चाहिए। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव सिंह अलावलपुर में बताया कि महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। घरों से महिलाओं का अकेला निकलना दुर्गा है छोटी बच्चियों सुरक्षित नहीं है आए दिन बच्चों के खिलाफ हो रहे कुकृत्य अखबारों में आते रहते हैं इन पर भी सरकार अंकुश लगाएं पार्टी के शहरी जिला प्रधान अरविंद सरदाना ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आगामी चुनावों में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनेगी और स्थानीय रोजगार ओं में स्थानीय युवाओं को 75% रोजगार देने का काम जननायक जनता पार्टी करेगी। इसके अलावा वरिष्ठ नेत्री एवं 3 जिलों के प्रभारी शशि बाला तेवतिया, जिला अध्यक्ष महिला चित्रा सहरावत, नवनियुक्त पार्टी के प्रदेश महासचिव तेजपाल डागर व पूर्व में मार्केट कमेटी के चेयरमैन धर्मपाल यादव, युवा शहरी जिलाध्यक्ष लखन बेनीवाल , युवा जिला अध्यक्ष देहात अमर सिंह दलाल, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज,हल्का ओल्ड कुलदीप तेवतिया, अमर सिंह नरवत, बेगराज नागर, इनसो के प्रभारी संदीप कपासिया, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पवन जाखड़ ,जग्गी मेंबर पृथला हल्का अध्यक्ष, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला आदि ने अपने विचार रखे इस मौके पर विनोद डागर ,सूरत चौहान, मोहम्मद शरीफ, इमरान सैफी सहित जिले फरीदाबाद के सभी सेल के जिलाध्यक्ष हलका अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here