आगे बढऩे के लिए जीवन में सकारात्मक होना जरूरी: बांगा

0
902
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : तिहाड़ से हरिद्वारा रूपांतरण यात्रा पुस्तक के संपादक व सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल का भ्रमण किया। पुस्तक के संपादन के दौरान के अनुभव को उन्होंने साझा किया।

उन्होंने कैदियों से कहा कि अगर किसी नकारात्मक कार्य की वजह से जेल में आए गए तो यहीं दुनिया खत्म नहीं हो जाती। जो आपके अंदर ऊर्जा है। उसका सकारात्मक प्रयोग होना चाहिए। इस सकारात्मकता से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। जेल में योग की शिक्षा के साथ प्रशिक्षक तैयार करने की परंपरा बहुत ही शुभ है। इससे शारीरिक, मानसिक के साथ एक स्वस्थ चरित्र का निर्माण भी होता है। हाल ही में बांगा द्वारा संपादित तिहाड़ से हरिद्वार रूपांतरण यात्रा पुस्तक का विमोचन हुआ है। इसमें ऐसे कैदियों की कहानी है। किस तरह से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हुआ। वे दूसरों के उदाहरण बने। इसकी कहानी प्रकाशित की गई है। इस अवसर पर दिल्ली सरकार गृह विभाग के प्रधान सचिव आईएएस मनोज, एआईजी राजकुमार, डीआईजी एस एस परिहार ने योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका संचालन पंचवटी योगाश्रम एंड नेचर क्योर सेंटर द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर सेंटर के अधिष्ठाता स्वामी आशुतोष ने योग के प्रभाव से सभी को अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here