स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए जीवा स्कूल में एक साइकिल रैली का आयोजन

0
1148
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 April 2019 : स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु उपायुक्त फरीदाबाद अतुल द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर जीवा स्कूल सेक्टर 21 से रवाना किया जोकि फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में संदेश देते हुए तथा अपील करते हुए निकली और कहा कि आगामी 12 मई 2019 को अधिकतम लोगों ने मतदान करने के लिए जाना है इस अवसर पर एथिकल वोटिंग पर भी एक सेमिनार का आयोजन स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता बतौर सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन और इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के अधिकृत सदस्य डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अब तक 50 से 55% ही पोलिंग होती आई है हमें इसमें अपनी जागरूकता का परिचय देना चाहिए और इस फॉलिंग को लगभग कम से कम 70 प्रतिशत तक ले कर जाना चाहिए ताकि सरकार बनाने में कुछ समझदार लोगों की भूमिका हो सके इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री धर्मेंद्र सिंह ने जीवा पब्लिक स्कूल के सभी प्रबंधन कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद किया और बधाई देते हुए कहा की आपके सभी स्टाफ मेंबर्स को जन जन तक यह समाचार पहुंचाना है कि मतदान दिवस को राष्ट्रीय दिवस मनाते हुए अपने काम धंधे छोड़कर सही प्रत्याशी को वोट करने जाना है इस अवसर पर जिला स्टैटिकल ऑफिसर जेएस मलिक रेड क्रॉस के सचिव राकेश कुमार सहायक पुरुषोत्तम सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक ऋषि पाल चौहान जी ने सभी अधिकारियों का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया तथा धन्यवाद भी किया और प्रशासनिक अधिकारियों को विश्वास भी दिलाया कि हमारे विद्यालय की प्रबंधन कमेटी तथा विद्यार्थी अभिभावक और अध्यापक सभी इसमें अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण समर्पण के साथ निभाएंगे इस जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त ने भी विद्यार्थियों के साथ साइकिल चलाकर रैली में भाग लिया इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत  नुक्कड़ नाटक भाषण आदि  के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए वोट की ताकत को बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here