जिला स्तर पर 25 जून से एक जुलाई तक संत कबीर दास जयंती का होगा आयोजन

0
1382
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संत कबीर दास की शिक्षाओं की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में हर जिला स्तर पर 25 जून से एक जुलाई तक संत कबीर दास जयंती का आयोजन किया जाएगा। संत कबीर दास के सामाजिक सौहार्द के संदेश को बच्चों तथा जन-जन तक पहुंचाया जाए।

प्रधान सचिव विडियो कॉन्फेंस के माध्यम से संत कबीर दास जयंती के आयोजन के संबंध में जिला उपायुक्तों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले संत कबीर दास जयंती समारोह में जन प्रतिनिधियों तथा बच्चों को शामिल किया जाए। कार्यक्रम में संत कबीर दास के जीवन पर प्रबुद्ध व्यक्तियों से प्रकाश डलवाया जाए।

सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने कहा कि संत कबीर दास जयंती के जिला स्तरीय समारोहों के लिए विभाग द्वारा संत कबीर दास के सामाजिक सौहार्द के संदेश तथा दोहों को प्रदर्शित करते फ्लैक्स लगाए जाएंगे। विभाग द्वारा संत कबीर दास की शिक्षाओं एवं दोहों पर आधारित लघु फिल्म तैयार की जा रही है, जिसका प्रदर्शन भी इस कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। विभाग की भजन मंडलियों द्वारा संत कबीर दास की शिक्षाओं पर आधारित गीत तैयार करके प्रस्तुत किए जाएंगे। विभाग द्वारा सभी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालयों को नए प्रोजैक्टर तथा स्क्रीन उपलब्ध करवाई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान इन स्क्र ीनों पर संत कबीर दास के दोहे लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे संत कबीर दास जयंती के जिला स्तरीय समारोहों की रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा संत कबीर दास की शिक्षाओं पर आधारित पेंटिंग कम्पीटिशन करवाए जाएंगे, जिनके विजेताओं को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, नगराधीश बलीना, फरीदाबाद के एसडीएम सतबीर मान, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुशीला, उप जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here