पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक यादव ने पराली से बने सामान को सराहा

0
1037
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 feb 2020 : 34वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में जम्मू की मुक्ति संस्था द्वारा पराली समस्या नहीं समाधान तथा आमदनी का जरिया का संदेश दे रही स्टॉल नंबर 961 पर शुक्रवार को पर्यटकों का तांता लगा रहा। अखबारों में जम्मू की स्टॉल पर पराली से बनाए गए सामान की खबरें प्रकाशित होंने के बाद पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने स्टॉल पर जाकर स्टॉल की मालिक निधि शर्मा की सराहना की और उनकी नई सोच की जमकर प्रशंसा करते हुए हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में यह कला अहम रोल अदा कर सकती है और ग्रामीण महिलाओं को गांव में ही रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकता है। प्रबंध निदेशक विकास यादव ने निधि शर्मा की संस्था मुक्ति द्वारा पराली से बनाए गए चप्पल, चटाई, योगमैट व वॉल हेंगिग को गौर से देखा और उनपर की गई कलात्मक कारीगरी को सराहा। उन्होंने कहा कि निधि शर्मा भविष्य में भी अगर मेले में अपनी इस हस्तकला का प्रदर्शन करना चाहेंगी तो पर्यटन विभाग द्वारा हर संभव मदद भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here