पर्यटन उद्योग में है रोजगार के सबसे अधिक अवसर: आलोक कुमार

0
1527
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Sep 2018 : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में विश्व पर्यटन दिवस पर टूरिज्म एव ट्रैवल मैनेजमेंट विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभाग की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विमान उद्योग के विशेषज्ञ आलोक कुमार, हीना नागपाल व उनकी टीम ने छात्राओं को विमानन उद्योग में रोजगार के बढते अवसरों से अवगत कराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने छात्राओं को पर्यटन की महता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की बेहतर छवि उसके पर्यटन प्रबंधन पर निर्भर करती है। यदि देश में बाहर से आए महमानों के लिए बेहतर सुविधाएं नहीं होगी तो उस देश की छवि धूमिल हो जाएगी। टूरिज्म विभाग की अध्यक्ष डा. प्रीति रैना ने बताया कि आज जब पूरा देश एक विश्वग्राम में तबदील हो रहा है, ऐसे में पूरे विश्व में पर्यटन उद्योग भी दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। इस अवसर पर विभाग द्वारा विश्व पर्यटन पर आधारित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें टूरिज्म विभाग की रीशु, नेहा व पूजा की टीम ने प्रथम, बीकॉम की मीनाक्षी, प्रिया मिश्रा व प्रिया की टीम ने द्वितीय व बीएससी की कोमल, पूनम व संजना की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में टूरिज्म की छात्रा कोमल ने प्रथम, प्रियल ने द्वितीय व बीबीए की छात्रा दीपिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप कुमार, शालिनी खुराना, मीनल सब्रवाल, डा. रमन कुमार, सत्यव्रत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here