February 20, 2025

पर्यटकों को रंगबिरंगी अफगानी कारपेट व ज्वैलरी ने लुभाया

0
103
Spread the love

Faridabad News, 12 Feb 2020 : 34वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में पर्यटकों का अलग ही उत्साह नजर आया और लोगों ने जमकर खरीदारी की। पर्यटकों ने स्टाल दर स्टाल घूम कर विदेशी परम्परा व हस्तकलां से रूबरू हुए बल्कि विशेष जानकारी हासिल कर सामान भी खरीदा। अफगानिस्तान की छह स्टालों पर आकर्षक छोटे बड़े, रंगबिरंगे कारपेट ने पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया। अपने घरों की सजावट में चार चांद लगाने के लिए महिलाओं ने कारपेट व अफगानी आभूषण की जमकर खरीदारी की।

अफगानी स्टाल के मालिक हुमायुन ने बताया कि यह कारपेट व ज्वैलरी सौ प्रतिशत हस्तकला से बनाई जाती है। इन कारपेट की विशेषता है कि इनका कलर बिल्कुल प्राकितक लगता है और कभी भी रंग फीका नहीं पड़ता। सिल्वर से बने विशेष प्रकार के आभूषण भी लोगों को खूब भा रहे हैं। लटकन, अंगूठी, व हांथ में बाधने के लिए मोतियों से गुदे हुए कड़े को लोग बेहद पंसद कर रहे हैं। हुमायुन ने बताया कि सूरजकुंड मेले में लोगों का रूझान अफगानी कारपेट व ज्वैलरी की तरफ बढ़ता देख बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि भारतीय नागरिकों को अफगानी कलां से निर्मित कारपेट व ज्वैलरी पसंद आएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *