भाजपा सरकार में जमकर हो रहा है व्यापारियों का शोषण : लखन सिंगला

0
486
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद स्थित पुरानी सब्जी मण्डी में स्थानीय व्यापारियों द्वारा यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, अनिल शर्मा व युवा कांग्रेसी नेता रिंकू चंदीला ने शिरकत करके व्यापारियों की समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उनके व्यापार पहले से ही ठप्प पड़े है, ऊपर से निगम द्वार रोजाना उनकी दुकानों के बाहर रखे सामान को लेकर उनका चालान काटा जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है वहीं अगर सुविधाओं की बात की जाए तो पुरानी सब्जी मण्डी से नई सब्जी मण्डी तक कोई सोडियम लाईट लगी हुई नहीं है, मंडी की मुख्य सडक़ें भी टूटी हुई है और यहां नालियां व सीवरेज भी ओवरफ्लो रहते है, जिसके चलते व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं शहर में अपराधियों का बोलबाला है और यहां अक्सर चोरी, लूट की घटनाएं होती रहती है यहां लोगों की सुरक्षा राम भरोसे है। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा आज हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपना जनाधार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करती है, लेकिन यहां न तो कोई एयरपोर्ट बनाया ना ही कोई स्टेडियम, केवल विकास के नाम पर सडक़ों में गड्ढे है और दूषित पानी व बदहाल सीवरेज व्यवस्था। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि वह निष्क्रिय विधायक है और विकास करवाना तो दूर वह जनता की समस्याएं तक नहीं जानते। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों का जमकर शोषण हो रहा है, पहले नोटबंदी, जीएसटी फिर कोरोना महामारी ने उनके व्यापार ठप्प कर दिए और रही सही कसर अब नगर निगम प्रशासन पूरी कर रहा है, जो दुकानों के बाहर रखे उनके सामानों का चालान काट रहा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री सिंगला ने कहा कि लोगों का भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है और अब वह फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और नगर निगम चुनावों में फरीदाबाद में भारी संख्या में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विजयी होंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला ने कहा कि जब वह 2010 में पार्षद बने थे, तब कांग्रेस की डबल इंजन की सरकार थी और पूरे क्षेत्र का समान विकास करवाया गया, लेकिन आज जब देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है तो लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी सब्जी मण्डी के लोगों ने सदैव उन्हें मान सम्मान दिया है, जिसके लिए वह और उनके परिवार के सदस्य उनके आभारी रहेंगे और लोगों ने आज जो आर्शीवाद देकर उन्हें निगम चुनाव में उतारने का फैसला किया है, वह उसका सम्मान करते है और जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। इससे पूर्व व्यापारियों व दुकानदारों ने मिलकर लखन सिंगला, रोहित सिंगला, अनिल शर्मा व रिंकू चंदीला का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर संजय गुप्ता, रवि डूडेजा, बिट्टू भाई, चंदर कपड़े वाले, रामावतार, विजय कुमार भीमबस्ती, टीकाराम नागर, सियाराम अग्रवाल, मोनू कास्मेटिक वाले, मनीष लिबास वाले, भानू जलेबी वाले, मनोज नासा, सतीश गांधी, लोटा अंकल, ललित शर्मा, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here