February 22, 2025

ट्रैफिक पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने मनाया वर्ल्ड डे ऑफ रिमेंबरयंस

0
412
Spread the love

Faridabad News, 18 Nov 2019 : नीलम चौक एनआईटी फरीदाबाद पर वर्ल्ड डे ऑफ रिमेंबरयंस का दिन 2019 ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के साथ मिलकर मनाया गया एवं सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में लोगों को जागरूक किया गया जो लोग सड़क हादसों की वजह से मर जाते है उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना व सभी को शपथ दिलाई की जीवन अनमोल है इसे पहचानो तथा बिना वजह सड़क पर जान ना ब्यर्थ गवाई जाए, सड़क पर सुरक्षित होकर खुद भी चलना व सभी को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कराना, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा क्योंकि आपका जीवन बहुत अनमोल है इसलिए ट्रैफिक के नियमों का पालन करें इसमें सड़क हादसे में जो लोग आज तक मारे गए हैं उनकी याद में 2 मिनट का मौन एवं मोमबत्ती जलाकर उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई रिक्शा ओर साईकिलों पर रीफ़लेक्टर टेप लगायीं।

इस अवसर पर ट्रैफ़िक पुलिस ताऊ वीरेंद्र बलहारा, एएसआई क्रिशन कुमार , थाना एनआईटी एसआई राजेश कुमार एएसआई अमरजीत और रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से दीवान साह, अधिवक्ता वी॰एस॰ विरधि, राजेश खटाना, राजीव खटाना, जसवीरसिंह, बिजेंद्र सैनी, देवेंद्र सिंह, सौरभ बिंदल, मोहित सैनी, राजेंद्र पाल बधवार व अन्य लोग मोजुद रहें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *