Faridabad News, 10 Oct 2018 : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर श्री लोकेंद्र सिंह पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन के चालान काटे हैं।
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वालों के 17 चालान किए हैं इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 27 चालान प्रेशर होरन वालों के भी किए हैं।
ट्रेफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान विदाउट डॉक्युमेंट पाए जाने पर 111 ऑटो इंपाउंड किए गए है।
इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले थ्री व्हीलर ड्राइवरों के भी 1111 चालान किए हैं।
3 दिन में कुल 3475 वाहनों के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न प्रकार के चालान किए गए है।
उन्होंने बताया की प्रेशर होरन एवं बुलेट मोटरसाइकिल से छूटने वाले पटाखों से ध्वनि प्रदूषण, बहरेपन का रोग, होता है इसके अलावा तेज आवाज हार्ट प्रोबलम के जो मरीज हैं उनके लिए भी परेशानी है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने अपील की है कि अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को तेज आवाज में बदलने के लिए मॉडिफाई ना कराएं, एवं अपने व्हीकल में प्रेशर होरन ना लगवाएं अन्यथा ऐसे चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर मोटर अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।