ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने जोर-शेर से मनाया सड़क सुरक्षा माह, ऑटो चालकों को दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

0
1145
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर श्री विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक के नेत्रत्व में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद सड़क सुरक्षा माह जोर-शेर से मना रही है।

आज दिनांक 05.01.18 को सडक सुरक्षा के मध्यनजर प्रर्दशनी पार्क सै0 20बी फरीदाबाद मे लगाई गई। प्रर्दशनी के दौरान ए.सी.पी श्री देवेन्द्र यादव, श्री रविन्द्र कुंडू ए.सी.पी ट्रैफिक, श्री एस.के शर्मा आर.एस.ओ, श्री एम.पी सिंह नोडल अफसर सडक सुरक्षा, श्री भरत भूष्ण निरीक्षक, श्री राजेश निरीक्षक, अहेरिया प्रधान आटो चालक मौजूद थे।

ए.सी.पी श्री देवेन्द्र यादव ने बताया कि प्रर्दशनी में आटो चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। ट्रैफिक प्रर्दशनी में यातायात से संबंधित यंत्र जैसे-ड्रोन कैमरा, एल्कोसैंसर मशीन, रिफलैक्टर, ट्रैफिक कोण, इन्टरसैप्टर, ई-चालानिंग मशीन इत्यादि प्रदर्शित किए गये।

श्री विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद प्रर्दशनी लगाकर चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। प्रर्दशनी में मौजूद सभी को ट्रैफिक साईन इत्यादि के बारे में बताया। प्रर्दशनी का मुख्या उदेश्य यह कि चालक ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हो और सडक पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें। उन्होने सभी शहर वासियों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें अपनी व दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here