Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर वह डी.सी.पी ट्रैफिक श्री वीरेंद्र विज के नेतृत्व में ई.आर.वी गाड़ी, विक्टर गाड़ी व हाईवे पर तैनात होम गार्ड एवं ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को टेक्निकल व फस्ट एड के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिनका 2 दिन का कोर्स कराया जाएगा।
आपको बताते चलें कि श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने के.जी.पी एक्सपेस वे पर तैनात ई.आर.वी गाड़ी का औचक निरीक्षण किया था जो मौके पर इंस्पेक्टर जय कुमार थे। जो पुलिस आयुक्त मोहदय ने गाडी में रखे सभी जरूरी सामान चैक किए, सामान दुरूत थें। ई.आर.वी गाडी पर तैनात कर्मचारियों से पुलिस आयुक्त ने पूछा कि फस्ट एड व टेक्निकल जानकारी है तो उनमें से कुछ मुलाजिमों ने कहा कि वो अभी नए आए है उनको इस बारे में जानकारी नही है।
जिसपर श्रीमान पुलिस आयुक्त मोहदय ने उनको दो दिन के कोर्स करने के लिए दिशा निर्देश दिए है।
श्री वीरेंद्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि ई.आर.वी गाडी, विक्टर गाडी, हाईवे पर तैनात होम गार्ड व टैªफिक पुलिस कर्मचारियों का दो दिन का कोर्स श्री रविन्द्र कुंडू ए.सी.पी ट्रैफिक, टी.आई धर्मबीर, जय कुमार व थाना एस.एच.ओ की देख रेख में कराया जा रहा है।
आज दिनांक 27.06.18 को कोर्स के पहले दिन सभी कर्मचारियों ने रोडवेज व फायर ब्रिगेड से टेक्निकल जानकारी ली है। जैसे की हाईवे पर अगर कोई गाडी खराब हो जाती है या फिर कुछ और टेक्निकल फालट आता है तो उस समय किस तरह की मदद की जा सकती है।
श्री रविन्द्र कुंडू ने बताया कि दूसरे दिन के कोर्स में सर्वोदय हस्पताल द्वारा फस्ट एड के बारे में जानकारी दी जाएगी।