Faridabad News, 19 Nov 2019 : हरियाणा के ट्रैफ़िक ताऊ अब बने डिजिटल स्मार्ट ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह बलहारा जिसको जनता व स्कूल-कॉलेज के बच्चें ट्रैफ़िक ताऊ एवं इलेक्शन ताऊ के नाम से जानते हैं। आज अन्तराष्ट्रीय ट्रेड फ़ेयर प्रगति मैदान मेले में ट्रैफ़िक ताऊ ने डिजिटल एलईडी बैग से लोगों को जागरूक किया। ये हिंदुस्तान का सबसे पहला ट्रैफ़िक नियमो का डिजिटल एलईडी संकेत बेग हैं जिसमें नए मोटर क़ानून 2019 व सड़क सुरक्षा के बारे में स्वचालित होता रहेगा। ताऊ अपनी ड्यूटी बड़ी ईमानदारी से करते है और उन्होंने यह बेग अपनी ईमानदारी की कमाई से बनवाया हैं। इससे पहले भी ताऊ ने एक शाल भी तैयार करवायी जिसमें सारे ट्रैफ़िक क़ानून व चालानो के रेट आदि लिखे थे। आज ट्रैफिक ताऊ ने नीलम चौक एवं अजरोंदाँ पर लोगों के डिजिटल एलईडी बेग के बारे में जानकारी दीं व बिजेंद्र सैनी के साथ साईकिलों एवं रिक्शे पर रीफ़लेक्टर टेप लगायी गई व ट्रैफ़िक एसआई धर्मवीर ने बताया के लोग जल्दबाज़ी में एवं जियादा भीड़ से बचने के लिए सड़क नियम तोड़ रहे हैं। अजरौंदा चौक पर रॉन्ग साइड जाने पर काफी लोगों के चालान काटे। उनको समझाया गया कि आप उलटी दिशा में ना चले। इस मोके पर ट्रैफ़िक पुलिस एसआई धर्मवीर सिंह, देवंद्र सिंह व रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से सरदार देवंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी, सौरभ बिंदल व अन्य लोग मोजुद रहें।