Faridabad News : शहर और आसपास के इलाकों में आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। उनके कारण आए दिन लोग सड़कों पर चलते हुए घायल हो रहे हैं। आवारा मवेशियों के हमले से चोटिल होकर सेक्टर-8 के मकान नंबर 670 में रहने वाली एनवीएन स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम चौधरी अस्पतालों के चक्कर काट रही है कुसुम चौधरी को आवारा पशुओं के हमले में फेफड़ों एप सिर में गंभीर चोट आई है इन्हें पहले एक दिन प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में रहना पड़ा इस मामले में स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि उपर्युक्त की ओर से 24 अक्टूबर को दावा किया गया था किस शहर में आवारा पशुओं से मुक्त हो गया है लेकिन हकीकत कुछ और ही है कुसुम चौधरी ने ऐसे आवारा पशुओं के कई तस्वीर उपलब्ध कराते हुए इनके इनके खिलाफ अभियान चलाने की प्रशासन से मांग की है।