गर्ल्स स्टूडेंट्स को मिली सेल्फ डिफैंस की ट्रेनिंग

0
1151
Spread the love
Spread the love

फिनलैंड की कंपनी यैपजॉन, वीवीडीएन टीम के सहयोग से मानव रचना ने आयोजित की सेल्फ डिफैंस की ट्रेनिंग

Faridabad News : मानव रचना अकैडमिक स्टाफ कॉलेज ने मंगलवार को गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए सेल्फ डिफैंस ट्रेनिंग का आयोजन किया। यह आयोजन फिनलैंड की जानी मानी कंपनी यैपजॉन व वीवीडीएन टीम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर यैपजॉन के सीईओ व फाउंडर ओटो लिन्ना, सीएमओ हइडी रंटाला, सीईओ आशीष देशवाल, सर्विस मैनेजर निकोल लिंडैन, ओपरेटर प्रोपोजल के डायरेक्टर जुक्का पिएट्रिनन, वीवीडीएम टीम से श्री प्रशांत सिंह व उनकी टीम व क्रव मागा इंस्ट्रक्टर मौजूद रहे।

मानव रचना अकैडमिक स्टाफ कॉलेज (एमआरएएससी) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) एस.एन.सेतिया ने इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हर लड़की को अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम होना चाहिए, इसी सोच के साथ आज गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए सेल्फ डिफैंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। क्रव मागा इंस्ट्रक्टर ने इस मौके पर स्टूडेंट्स को बेहतर सेल्फ डिफैंस की टैक्नीक के बारे में बताया ताकि वह किसी भी परेशानी के समय इसका प्रयोग कर अपनी सुरक्षा कर सके।

इस ट्रेनिंग में केवल स्टूडेंट्स ने ही नहीं, बल्कि फैकल्टी व स्टाफ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here