डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में “अपने कैरियर में प्रतिस्पर्धी बढ़त पाने” पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

0
765
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2020 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,फरीदाबाद के प्रशिक्षण विभाग ने 28दिसंबर,2020 को दोपहर 12 से 1:30 बजे तक “अपने करियर में प्रतिस्पर्धी बढ़त प्राप्त “विषय पर एक सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का आयोजन बीबीए, बीबीए(कैम), बीबीए (बीई)और बीबीए (उद्योग एकीकृत) प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया गया था। इस दिवस के वक्तासी.एस विनित सिक्का थे, जो एक कंपनी सचिव हैं और सीएस,सीए,सीएमए,एमबीए और एलएलबी जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए करियर मार्ग दर्शन और कोचिंग प्रदान करके “गुरु शिष्य परंपरा शिक्षा” के नाम से देश के युवाओं के करियर को आकार देने में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने एक व्यक्ति के करियर को धार देने में विभिन्न पेशेवर पाठ्यक्रमों के महत्व के बारे में बताया। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी समय में केवल स्नातक स्तर की पढ़ाई एक व्यक्ति के लिए जीवित रहने और उद्योग में विकसित करने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की जिम्मेदारियों के स्वरूप के बारे में चर्चा की ताकि छात्र एक सूचित निर्णय लेकर करियर चुन सकें। सत्र संचालन डॉ. पारूल नागी ने किया और प्रशिक्षण विभाग की डीन डॉ.अंजलि आहूजा ने औपचारिक रूप से धन्यवाद प्रस्ताव रखा। उन्होंने प्रधान निदेशक डॉ. संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा का धन्यवाद किया जिन्होने इस तरह के सत्र के आयोजन का अवसर प्रदान किया। उन्होंने विचार को क्रियान्वित करने के लिए अपनी टीम के सदस्यों डॉ जूही कोहली,डॉ पारूल नागी, डॉ धृति गुलाटी,सुश्री कनिका दुग्गल, सुश्री मोनिका खत्री, सीए भवना खत्री और सुश्री पूजा गौड़, तकनीकी सहायता के लिए डॉ आशिमा टंडन और डॉ हरीश रावत को और डॉ हेमा गुलाटी और सुश्री रीमा नांगिया को मीडिया समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here