ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के दिया जाएगा प्रशिक्षण : पुलकित मल्होत्रा

0
2183
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 28 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम नगराधीश पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्था द्वारा आगामी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सेक्टर 12 लघुसचिवालय की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर 410 में प्रातः 9:00 से सायं 4:30 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने सभी पंचायत विकास विभाग के खंड विकास पंचायत अधिकारियों तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत जिला विकास एवं पंचायत विभाग अधिकारियों और पंचायत विभाग के ग्राम सचिवों को अपने-अपने खंड में इस दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की उपस्थिति होने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों व ग्राम सचिवों और खंड विकास एवं पंचायत विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों को जीपीएस, बीपीएस तथा जेडपीएस प्रिपरेशन ऑफ ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के तहत यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here