Faridabad News, 21 June 2021 : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज सोमवार को बल्लभगढ़ के नागरिक/ सरकारी अस्पताल में पहुंचे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार कोरोना वायरस के बचाव के लिए मेगा वैक्शीनेशन कैंप शुभारंभ का किया।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर नागरिक अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं को लेकर डॉक्टरों को दिशा निर्देश भी दिए। परिवहन मंत्री ने कहा मरीजों को सरकारी अस्पताल में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई का अस्पताल में विशेष प्रबंध रहे।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आज सोमवार को 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर किया वैक्सीनेशन कैंपों का शुभारंभ किया।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सरकारी अस्पताल के बाद सिंगला धर्मशाला बल्लभगढ़ में पहुंचे। तत्पश्चात परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी मे भी विनोद गोस्वामी द्वारा लगवाए गए वैक्सीनेशन कैंप में भी पहुंचे ।
इस मौके पर फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉ रणदीप सिंह पूनिया, डिप्टी सीएमओ डॉ गजराज, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर टीसी गिड़वाल, डॉ मानसिंह ,डॉ योगेंद्र, कैंप के आयोजन करता मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, भाजपा नेता विनोद गोस्वामी,सुमित गर्ग, सोनू ठुकराल,महेश गोयल,राजीव गोयल, संजय, विनोद अग्रवाल,रवि मंगला,ब्रीजलाल शर्मा, पारस जैन ,बृजमोहन शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मेगा वैक्शीनेशन कैम्प का शुभारंभ करते हुए।