February 21, 2025

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए पुल का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया

0
11 (1)
Spread the love

Faridabad News, 08 Feb 2020 : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को बल्लबगढ और फरीदाबाद विधानसभा को जोडऩे वाली गुरूग्राम नहर पर एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए पुल का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि इस पुल के बनने से फरीदाबाद और बल्लबगढ के लोगों को बहुत अधिक फायदा मिलेगा। इस पुल के बन जाने से बिना जाम के लोगों को बल्लबगढ से फरीदाबाद तक आवागमन कर सकेंगे। इस पुल के बनने से सेक्टर-6, 7, 8 व सेक्टर-12 के साथ-साथ गुडइयर मैट्रो स्टेशन तक लोग आसानी से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सेक्टर-6 में सात करोड़ रुपये की लागत से गुरूग्राम नहर पर दूसरे पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा, जिसको सीधा तिगांव रोड से जोड़ा जाएगा।

परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े की एक हजार नई बसों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हरियाणा रोडवेज की बसें और अधिक सुरक्षित सफर के लिए जानी जाएंगी। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ विधानसभा से मार्च के पहले हफ्ते तक दो वोलवो बसें चलाई जाएंगी, जिससे चंडीगढ तक शहर के लोगों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ फरीदाबाद को भी नई इलैक्ट्रिक बसें मिलेगी।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने परिवहन मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मंत्री ने सौ दिन में ही कई बडे विकास कार्य बल्लबगढ विधानसभा क्षेत्र को दिए हैं और आगामी वर्षों में पूरे क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस पुल के निर्माण के साथ-साथ रोड के चारो तरफ चार-चार फुट तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी और नगर निगम क्षेत्र में एक सुंदर सा पार्क बनाया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को फायदा होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मूलचंद मित्तल, ईश्वर गोयल, महेश गोयल, महावीर सैनी, लखन बैनीवाल, बिल्लू पहलवान, पार्षद हरप्रसाद गौड सहित बल्लबगढ के एसडीएम त्रिलोकचंद, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आर.के. गोंदवाल, कार्यकारी अभियंता बी.एस. रावत व एसडीओ अरविंद शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *