फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 16 सितंबर। हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों के साथ सेक्टर-22 स्थित मछली मार्केट में बने बूस्टर का निरीक्षण किया। मछली मार्किट बूस्टर तक मीठा पानी पहुंचाने के लिए चल रहे विकास कार्य की समीक्षा की। पानी के बूस्टर के आसपास पड़ी गंदगी और काम में हुई देरी को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को बूस्टर को साफ करने और काम को जल्दी ख़तम करने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर बूस्टर में रेनीवाल का मीठा पानी पहुंच जाएगा और तक़रीबन दस दिन के अंदर इलाके के हर घर में मीठा पानी पहुंचेगा। अभी फिलहाल सेक्टर 22 -23, संजय कॉलोनी, ईस्ट इंडिया कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से पानी की किल्लत के चलते 3 से 4 दिन में पानी पहुंचता है लेकिन अब पानी की समस्या का समाधान जल्दी हो जाएगा। प्रदेश की जनता की भलाई के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ प्रदेश में बिना भेदभाव के कार्य कर रही है।
इस मौके पर एफएमडीए के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।