परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ शपथ ली

0
988
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 May 2020 : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा जैसी बुराई का डटकर सामना करने और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।

इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस हर साल मनाया जाता है। इसका मकसद युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर वाद-विवाद, लेखन, चित्रकला समेत कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया जाता है। इस दिन स्कूल कॉलेज से लेकर सरकारी और निजी कार्यालयों में भी आतंकवाद के विरोध में शपथ दिलाई जाती है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण बड़े पैमाने पर सार्वजनिक सभा करना संभव नहीं है। इसलिए सभी को व्यक्तिगत तौर पर ही शपथ लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर परिवहन मंत्री के विशेष सचिव हरीश गोंबर और निजी सचिव सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here