February 20, 2025

यात्रियों ने रोकी ट्रेन, किया जमकर हंगामा

0
16
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद स्टेशन पर मंगलवार को शाम पांच बजे से लोकल ट्रेनें नहीं आने से नाराज यात्रियों ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर उतर आए। इस दौरान गुस्साएं यात्रियों ने दिल्ली से मथुरा की ओर जा रही मालगाड़ी को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। इसके अलावा मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी पर पथराव किया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को दैनिक यात्री नई दिल्ली से पलवल के बीच चलने वाली महिला स्पेशल ट्रेन 64492 की बहाली मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके अलावा 64904 के महिला कोच में एक शव के मिलने पर दैनिक यात्रियों ने तुगलकाबाद स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते शाम पांच बजे से फरीदाबाद सेक्शन पर चलने वाली एक भी ट्रेन पलवल की ओर नहीं गई और घंटों ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का धैर्य टूटने लगा। इस दौरान यात्री ट्रेन की जानकारी लेने के लिए पैनल पर भी गए थे, पर वहां से भी उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस यात्रियों ने एक ट्रॉली रेलवे ट्रैक पर डाल गाड़ियां रोकने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने एक मीडिया कर्मी का कैमरा भी तोड़ दिया। सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे उप स्टेशन अधीक्षक संजय राघव ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए भी कहा। सिविल पुलिस के पहुंचने से पहले पलवल को जाने वाली 64906 ईएमयू स्टेशन पर पहुंच गई, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस अब उन यात्रियों की पहचान में जुटी है, जिन्होंने हंगामा किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *