चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण की सफलता पर खजानी एनआईटी की छात्राओं ने मनाई खुशी

0
833
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 July 2019 : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने आज चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण की सफलता पर खुशी मनाई और भारत के महान वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस मौके पर छात्राओं ने वैलडनॅ इंडिया,प्राऊड टू आवॅर सांईटिसट लिखकर अपने देशप्रेम को प्रर्दशित किया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि यह भारत के एक सौ तीस करोड़ देशवासियों की दुआओं और आर्शीवाद का नतीजा है जो भारत ने इस महान और अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होनें कहा इस मिशन का सारा श्रेय भारतीय अंतरिक्ष अनुंसंधान संगठन(इसरो) और उससे जुड़े देश के महान वैज्ञानिकों को जाता है जिन्होनें इस मिशन की सफलता के लिए दिन रात एक किया। संजय चौधरी ने कहा कि भारतवर्ष के तिरंगे के सम्मान को नई ऊचाईयों पर पहुंचाने के लिए सभी वैज्ञानिकों को दिल की गईराईयों सेे हार्दिक बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here