Faridabad News, 04 June 2021 : भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के ज़िला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता ज़िला महामंत्री मूल चन्द मित्तल ने की। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड के निर्देशानुसार कोरोना महामारी की आपदा में असमय काल का ग्रास बने भाई बहनों की स्मृति में 5 और 6 जून को स्मृति वृक्षारोपण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल स्तर पर वृक्षारोपण आयोजन किया जाएगा। दिवंगत परिवार के सदस्यों से मिलकर कार्यकर्ता के द्वारा उनके द्वारा सुझाई गई जगह पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करके वृक्षारोपण करेंगे। इस दौरान उनकी याद में मौन व्रत रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में स्मृति वृक्षारोपण का ज़िला संयोजक संजीव भाटी व मंडलो में मंडल अध्यक्ष को स्मृति वृक्ष प्रमुख तय किए गये। ज़िला महासचिव मूलचंद मित्तल ने कहा कि 05 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिवंगत लोगों की याद में यह स्मृति वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जो दो दिन चलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन के साथ स्मृति वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता दें और दिवंगत लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलकर वृक्षारोपण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें। सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में ज़िला व मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्मृति वृक्षारोपण के इस अभियान को चलाएँगे। इस अभियान के तहत कोरोना त्रासदी में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और वृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोपित किए गए सभी पौधों की देखरेख का कार्य मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। ज़िला महामंत्री आर. एन सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से काल का ग्रास बने हमारे भाई बहनों के जाने का हमें बहुत दुःख है। उन सभी दिवंगत लोगों की याद में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए यह वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना की जाएगी।पौधारोपण से पर्यावरण को भी स्वस्थ रखने में भी मदद मिलेगी। वृक्षारोपण किसी भी सार्वजनिक स्थल जैसे अस्पताल, धर्मशाला मंदिर, स्कूल, पार्क या अन्य किसी उचित स्थान पर किया जाएगा। बैठक में ज़िला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, आर. एन सिंह, ओमप्रकाश रेक्षवाल, वज़ीर सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष अनिल नागर, ज़िला सचिव हरेन्द्र भड़ाना, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, आई टी व सोशल मीडिया प्रमुख अमित मिश्रा ज़िला पदाधिकारी, ओ. बी. सी मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष भगवान सिंह, कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता, मंडलों के अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मीडिया और आई टी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।