पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

0
886
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Aug 2019 : भाजपा की जिला उपाध्यक्षा श्रीमती आशा रानी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सैक्टर-47 में एक कार्यक्रम का आयोजन किचया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आशा रानी ने कहा कि अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा। श्रीमती आशा रानी ने उनके जीवन का गुणगान करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। अंग्रेजों की लाठियां खाईं। जेल भी भेजे गए। उस समय उनकी उम्र कम थी, लेकिन देशभक्ति और साहस से भरे थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश के विकास में नए आयाम स्थापित किए। पोखरण में परमाणु बम का निरीक्षण किया एवं कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए। वह हर भारतीय के दिलों में राज करते हैं, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर कैलाश नागपाल, अजित लूथरा, सुमेन्द्र, पुनीत, बलविन्द्र सिंह, संजय, गोल्डी, देवेन्द्र सैनी, लोकेश कश्यप एवं रेखा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here