Faridabad News, 18 Feb 2019 : पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में आज सैक्टर 16 नजदीक पुलिस चौकी पर गु़रू सेवक संघ फरीदाबाद के सैकड़ों पदाधिकारियों व सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रृद्धाजंलि दी। इस अवसर पर इस मौके पर समाजसेवी दिनेश छाबडा, विष्णू सूद, टोनी पहलवान, सरदार कुलदीप सिंह साहनी, नवीन पसरीचा, चुन्नी लाल चोपडा, प्रवीन गेरा, जीवन छाबडा, अमित भल्ला, किशन छाबड़ा, सरबजीत सिंह चौहान, संजय खंडेलवाल, सरदार तेजिन्द्र सिंह चढड़ा,निर्मल ग्रोवर, रोशनी मलिक, नेन्सी कपूर, शालीमा जैन, डिम्पल साहनी, रश्मीन चढ्ड़ा, रचना नारंग, कला सचदेवा सहित सैकडो लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदो को श्रृद्धाजंलि दी। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश छाबडा, विष्णू सूद, टोनी पहलवान, सरदार कुलदीप सिंह साहनी ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि आंतकवादी घटना में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को देश कभी भूला नहीं पायेगा और जब तक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कोई ठोस कदम नहीं उठायेंगे देश का बच्चा बच्चा बदले की भावना अपने दिलो में लेकर बैठेगा। उन्होंने कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन सहित अन्य राजनीतिक दल सरकार के साथ है और भारत सरकार इस आंतकवादी घटना को लेकर कोई ठोस कदम उठाकर देश के करोडो नागरिकों की संतुष्टि पहुंचाये। उन्होने कहा कि पुलवामा में आज भी पांच सैनिक शहीद हो गये जो एक बहुत ही दुखद घटना है इससे पहले हमारे कई जवान आंतकवाद का शिकार हो गये है इसीलिए सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द कोई निर्णय लेकर इस तरह निर्दोश सैनिको की मौतो के सिलसिले को रोके ताकि देश जिन सैनिको के हाथो में सुरक्षित है वो भी सुरक्षित हो सके।टोनी पहलवानसमाजसेवीफरीदाबाद शहरी विधानसभा क्षेत्र