फरीदाबाद, 15 फरवरी। पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में सोमवार शाम को फरीदाबाद जिले में अभाविप बल्लभगढ़ नगर की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया यह तिरंगा यात्रा भीमसेन कॉलोनी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में शामिल युवा देशभक्ति नारे लगाते हुए चल रहे थे। भीमसेन कॉलोनी से निकाली गई तिरंगा यात्रा अग्रसेन चौक बल्लबगढ़ बाज़ार अंबेडकर चौक से होते हुए राजा नाहर सिंह पार्क शहीद स्मारक पर पहुंची। शहीद स्मारक पर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व बल्लभगढ़ नगर मंत्री अमन दुबे, स्टूडेंट फॉर सेवा जिला सह संयोजक दीपक भारद्वाज, राष्ट्रीय कला मंच फरीदाबाद जिला संयोजिका ने किया। अमन दुबे ने बताया कि कि आज के ठीक 3 वर्ष पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे हमें जवानों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए ना कि वैलेंटाइन डे मनाना चाहिए। दीपक भारद्वाज ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जांबाज जवानों पर पूरे देश को गर्व है। इस तिरंगा यात्रा में अभिषेक, उदय, अंसुल, विशाल, रमन, आदित्य मौर्य, संदेश चौहान, युधिष्ठिर, तरुण, चंदन, सुमित शर्मा, अजय, आकाश, प्रशांत, दीपेंदर, रजत, कुसाल समेत अन्य उपस्थित रहे।