February 23, 2025

सत्य की हुई जीत : धर्मबीर भड़ाना

0
7
Spread the love
Faridabad News : दिल्ली मे केजरीवाल सरकार के समर्थन में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी की जीत नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया है कि जनता द्वारा चुनी गई दिल्ली की सरकार ही बॉस है। अब तक दिल्ली में केन्द्र सरकार का दखल और एलजी की अड़ंगाबाजी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते दिल्ली की जनता का बड़ा नुकसान हो रहा था, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की जनता में हर्ष और यह साबित हो चुका है अरविंद केजरीवाल जो धरना-प्रदर्शन करते हैं, वह अपने लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सबकुछ जानती है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईमानदार एवं कार्य करने वाले व्यक्ति हैं। केन्द्र सरकार की रोक-टोक और एलजी की दखलअंदाजी के बावजूद उन्होंने काम पर ध्यान दिया और आज दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति बेहतरीन है। भड़ाना ने कहा कि दिल्ली के मॉडल को लेकर ही हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेेगी और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार की छल-कपट एवं जनता को बेवकूफ बनाने वाली नीतियों की पोल खुल चुकी है और भाजपा नेताओं का अहंकार सामने आ चुका है। क्षेत्र की जनता अब उनको भगाने का मूड बना चुकी है। आम आदमी पार्टी ही केवल आम लोगों के दुख-दर्द को समझती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *