क्षयरोगियों को बीके में मिलेगा स्वच्छ पेयजल

0
1017
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन की तरफ से जिला स्वास्थ्य विभाग को 28 आरओ सिस्टम दिए हैं। जिन्हें डॉट सेंटरों और जिला क्षयरोग विभाग में लगाया है। बुधवार को बीके में मौजूद क्षयरोग विभाग में लगाए गए आरओ सिस्टम का उद्घाटन सिविल सर्जन बीके राजौरा द्वारा ने किया।

इस बारे में रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान अनिल बहल ने बताया कि हमने 28 आरओ सिस्टम स्वास्थ्य विभाग को दिए है। जिसमें 27 टीबी डॉट सेंटरों पर लगाए गए हैं। बीके के क्षयरोग विभाग में लगाया गया है। बुधवार को सभी आरओ सिस्टम एक्टिव कर दिए हैं। इसके लिए क्लब ने लगभग 3 लाख रुपये खर्च किए हैं। आगे भी हम लोग इसी तरह स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ शीला भगत, पीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव, सुपरवाइजर सुभाष गहलोत, अशोक, रोटरी क्लब के जरनल सेके्रटरी पंकज गर्ग, सतेंद्र छाबड़ा, राजकुमार, विरेंद्र, कुलदीप आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here