Faridabad News, 08 Nov 2019 : तुलसी विवाह का आयोजन मन्दिर श्री बांके बिहारी मे बड़े धूमधाम से किया गया बारात मन्दिर से चल कर 5सी- ब्लॉक पहुंची जहाँ लोगों ने फूलों से स्वागत किया तथा फल मिठाई से सम्मान किया बारात मूंगफली चौक से मार्किट नम्बर-5,जनता बैंड चौक होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची बारात की अगुवाई मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी,महिला मंडल की प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,मुख्य पुरोहित पंडित विनोद शास्त्री जी व महिला मंडल ने की। सभी नाचते-गाते हुए मंदिर पहुंचे। मन्दिर पहुंचने पर बारात का स्वागत एन एल गोसाईं व अशोक अरोड़ा जी ने किया फिर शालीगराम ठाकुर जी व तुलसी महारानी जी का विवाह सात फेरों से पूरे विधि विधान से मुख्य पुरोहित पंडित विनोद शास्त्री जी ने मंतरोचारण से करवाया। पूजा व विवाह में मुख्य यजमान प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वाम व धर्मपत्नी मीनाक्षी गोस्वामी थे। इस मौके पर सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, संदीप गोसाईं, प्रीति गोसाईं,राजेश गोसाईं, पीयूष गोसाईं, हिमांक गोसाईं, रेखा, शोभा दत्ता, चारु गोसाईं, संजय दत्त, सतीश अरोड़ा, राजीव दत्ता, रितेश गौसांई, गीता गौसांई, सुनीता अरोड़ा, सिम्मी, अनीता दुआ, नीना आहूजा, रजनी कुमार, युवाओं में उत्सव गोसाई, परिवेश धाकड़, मनीष अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, पराग शर्मा, निखिल साहनी, रचित मल्होत्रा, जितेश साहनी, रौनक धवन, राजेंद्र गुलाटी, अमित वोहरा, कमल सतीजा, देवेंद्र तलवार, गरीश तलवार, प्रेम आहूजा, नरेश गोसाई,अनिल ढाकोलिया इत्यादि सहित साथ साथ सैकड़ों भक्त मौजूद थे। महंत ललित गिरी गोस्वामी ने सभी को बधाई दी और धन्यवाद किया।