टीवी एक्टर सारा खान ने किया Paramitas कलेक्शन लांच

0
1947
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मशहूर ब्रांड परामिटास वाइ पल्लवी अग्रवाल का एक कलेक्शन शनिवार को सेक्टर 9 में लांच किया गया। इस मौके पर टीवी एक्टर सारा खान और एसीपी आत्मराम ने कलेक्शन की लांचिंग की।

सारा खान ने कहा कि मशहूर ब्रांड का नया कलेक्शन फरीदाबाद में आने से यहां के लोगों को अब दिल्ली और पंजाब खरीदारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को अपने शहर में स्टाइलिस ब्रांड का कपड़ा मिल सकेगा।

इस कार्यक्रम का आयाेजन कर रही स्टारवर्ज कंपनी की सीमा गुम्बर ने कहा कि कुछ लोग स्टाइलिश और सबसे अलग दिखने के लिए कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं, लेकिन कई बार समझ नहीं पाते हैं कि कहां से शॉपिंग करें।

इस ब्रांड के अधिकांश खरीदार इंटरनैशनल है लेकिन अब स्टाइलिश ब्रांड के शाैकीन को कहीं जाने की जरुरत नहीं है। इस अवसर पर असोससिएट पार्टनर में साइन ज्वैलर्स, मेकअप आर्टिस्ट रिचा भनोट, तानबेस से गीतांजली शामिल रही।

कार्यक्रम में एमटीवी splitsvilla की आर्टिस्ट जैकलीन लेडली और असोसिएटेड पार्टनर माधवी सहित अनेक मेंबर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here