22 वर्षिय युवती के अपहरण व बलात्कार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

0
1002
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  सूचित किया जाता है कि 13.1.18 को ओल्ड थाना एरिया में हुए 22 वर्षिय युवती के अपहरण व बलात्कार मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30, सेक्टर 48 व BPTP फरीदाबाद ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । 1. Sanjeev @ sanju s/o Lala Ram r/o Punhana

2 Arshad s/o Nasru r/o Sihari Jamalgarh को जुरहेड़ा राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

यह आरोपी पुनहाना जिला मेवात के रहने वाले हैं फरीदाबाद गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए आए थे सर्विस कराने के बाद इधर-उधर घूम रहे थे और रोड से इस लड़की को उठाकर गाड़ी में डाल ले गए। आरोपियों की उम्र 24 से 25 वर्ष के आसपास है। पकड़े गए दोनों आरोपी रेप करने में शामिल थे ।इन दोनों ने उस दिन ड्रिंक कर रखी थी। बेरोजगार हैं इन चारों में से एक दूध की क्रीम सप्लाई करने का काम करते हैं।

वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद।
PRO CP office FBD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here