February 22, 2025

हन्नी ट्रप में एक करोड की मांग करने वाले एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

0
3
Spread the love
Faridabad News : अपहरण करके बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर, हन्नी ट्रप में एक करोड की मांग करने वाले एक महिला सहित दो आरोपी  गिरफ्तार ।
इंस्पेक्टर नवीन को मिली एक और कामयाबी पलवल में दर्ज हनी ट्रैप केस को सुलझाया।
आपको बताने चले कि दिनांक 16.10.2017 को रमेश कुमार जैन पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी आदर्श कॉलोनी तहसील होडल जिला पलवल का अपहरण करके बलात्कार के झूठे मुकदमे के मामले में फ़साने की धमकी देकर एक करोड़ की मांग करने पर पर मुद्दई रमेश कुमार जैन द्वारा मुकदमा न० 663 Dt. 06.11.2017 U/S 342, 365, 387, 389, 506, 120 B IPC & 25-54-59 Arms Act थाना होडल जिला पलवल में दर्ज रजिस्टर कराया गया है ।
उपरोक्त केस की तफ्तीश  होडल, जिला पलवल से फरीदाबाद में ट्रांसफर होने पर ,,,इस केस की तफ्तीश श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो IPS पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने अपराध शाखा DLF फरीदाबाद को सोपी।
इस्पेक्टर नवीन ने  तफ्तीश के लिए एक टीम का गठन किया जिन्होंने दो आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस टीम: – निरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक ब्रहम प्रकाश, मुख्य सिपाही अनूप सिंह, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह, सिपाही अनिल, सिपाही प्रीतम, सिपाही संजय, महिला सिपाही मीनाक्षी
उपरोक्त केस में दिनांक 16.10.2017 को रमेश कुमार जैन पुत्र द्वारका प्रसाद का होडल से अपहरण करके नोयडा सेक्टर 92 कोठी नम्बर 291 में ले जाकर बंधक बनाकर,,,,,बलात्कार के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर एक करोड़ रूपये की डिमाण्ड की और 16 लाख रूपये लेकर रमेश कुमार जैन को छोड़ दिया।
ऐशे ही एक अन्य शिकार को  दिनाक 20.11.2017 को देव उर्फ़ अभिषेक पुत्र राजू निवासी रामनगर पलवल के साथ भी इसी तरह वारदात को अंजाम देकर ,,,,,12 लाख रूपये की मांग करके 3 लाख रूपये लेकर छोड़ दिया।
इसी प्रकार दिनांक 10.11.2017 को इन्ही लोगो ने गयालाल मास्टर निवासी गाँव कोंडल जिला पलवल का अपहरण करके उससे भी बलात्कार के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर,,, 20 लाख रूपये की मांग की और जिसको 6 लाख 60 हजार रूपये लेकर छोड़ दिया ।
इस कारनामें को असफाक, सलीम, दिनेश, रामबीर, गोपाल, रामधन वा दो महिलाओ ने मिलकर रमेश कुमार जैन निवासी होडल पलवल को योजनाबद्ध तरीके से फसाकर अपहरण करके अंजाम दिया था ।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को होडल अदालत में पेश कर अन्य आरोपियों संलिप्ता  उनके पते के ठिकाने व रुपयों की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपीयान का विवरण: –
रामबीर  पुत्र जीतराम  निवासी नांगल जाट  जिला पलवल ।
हिना (काल्पनिक नाम) निवासी रसूलपुर रोड  पलवल ,हाल अशोक विहार पार्ट 3 गुडगाँव।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *