Faridabad News : जिले के क्रिकेटरों को अब एक्सपर्स कोच से कोचिंग मिल सकेगी। क्योंकि अब डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन(डीसीए) के लेवल वन काेर्स करने वाले कोचों की संख्या तीन हो गई है। कोच सुनील चौधरी और पवन अधाना ने लेवल वन कोर्स पास कर लिया है। अभी तक जिले में क्रिकेट के अनिकेत ही लेवल वन कोच थे। जोकि डीसीए से एफिलेडेट क्रिकेट गुरुकुल में क्रिकेटरों को कोचिंग देते हैं। लेकिन अब सुनील चौधरी और पवन अधाना भी उनका हाथ बटांते नज़र आएंगे। हालांकि पहले से ही दोनो कोचिंग में जुड़े हैं। लेकिन इस कोर्स को करने के बाद वह कोचिंग के खास एक्सपर्ट बन गए हैं। डीसीए एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि इससे फरीदाबाद की प्रतिभाओं को निखार आगे लाने में आसानी होगी। इंडिया ए कोच विजय यादव ने भी दोनो कोचों को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
गौरतलब है कि सुनील चौधरी 4 बार हरियाणा नेशनल में, 2 बार विजय मर्चेंट में खेल चुके हैं। नार्थ जोन खेले हुए है । रेस्ट ऑफ इंडिया और इंडिया ए कैंप में भी शामिल रहे हैं। अभी रावल इंटरनेशनल स्कूल में फिजिकल टीचर के रुप में भी जुडे़ हैं। इसके अलावा रावल क्रिकेट अकैडमी के कोच भी हैं। जबकि पवन अधाना 2009 से दा क्रिकेट गुरुकुल और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल (पार्ट ऑफ़ दा क्रिकेट गुरुकुल ) कोच के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डिवाइन क्रिकेट अकैडमी में कई साल कोचिंग दे चुके है और बता दें कि पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर इंडिया ए कोच विजय यादव लेवल 3 और इनके बाद फरीदबाद में अनिकेत उपाध्याय लेवल 1 कोच बने थे। अब इन दोनो के लेवल 1 कोर्स पास करने के बाद फरीदबाद में लेवल 1 कोच की संख्या तीन हो गई है। विजय यादव ने बताया कि बेहतर क्रिकेटर बनाने के लिए कोचिंग एक्सपर्ट होने जरूरी हैं। इससे फरीदाबाद की प्रतिभाओं को काफी फायदा मिलेगा।