लिंग्याज का दो दिवसीय वार्षिक ‘जेस्ट-जस्बा 2019’ अभिनेता राहुल राय करेंगे शुभारंभ

0
962
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Nov 2019 : हर वर्ष की तरह इस बार भी लिंग्याज विद्यापीठ का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जेस्ट-जस्बा 2019’ कल 8 नवंबर को प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगा जिसका उदघाटन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राहुल राय करेंगे। तदुपरांत छात्रों का रंगारंग कार्यक्रम जिसमें फैशन शो, साउथ इंडियन डांस, लोक नृत्य, पश्चिम नृत्य, नाट्य रूपांतर तथा अन्य संगीतमय कार्यक्रम दिनभर प्रस्तुत किए जाएंगे। अगले दिन 9 नवंबर को समारोह का समापन ‘म्यूजिकल स्टार नाइट’ से होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका आस्था गिल अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर लिंग्याज विद्यापीठ की शोभा में चार चांद लगाएंगी। इससे पूर्व दिनभर इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा। छात्रों का उत्साह इस जेस्ट के जस्बा में उभरता नजर और सुसज्ज्ति होता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here