Faridabad News, 29 April 2019 : आयशर विद्यालय सैक्टर 46 फरीदाबाद में गुड अथ फाउंडेशन के चेयरमैन एच .डी. एस .मल्होत्रा के सम्मान में एच डी एस मल्होत्रा (गर्ल्स ) कप का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर फरीदाबाद की कमीशनर सुश्री “जी अनुपमा ‘मुख्य अतिथि के रूप में एवं गुडअथ फाउंडेशन के चेयरमैन श्री एच. डी. एस. मल्होत्रा, समाज सुधारक बेला मल्होत्रा, गुडअथ फाउंडेशन के प्रबंधक अर्जुन जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत “आरकाइव वाल ‘ के उद्घाटन से हुई। तत्पश्चात गीत व नृत्य ने समां बांधा। इस कार्यक्रम में आए तीनों स्कूलों अलवर पब्लिक स्कूल, परवाणू एवं आयशर फरीदाबाद ने भाग लिया। खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। इसी विचार को लेकर तीनों विद्यालयों ने इस अवसर पर पूरे जोश से भाग लिया। पहले दिवस में खेलों का मुख्य आकर्षण फुटबॉल, वालीबॉल बास्केट बॉल ,बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस रहे। जिसमें सभी खेल प्रतियोगिताओं में आयशर विद्यालय फरीदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में हर्षिता शर्मा, वॉलीबॉल में प्रियांशी चौधरी, फुटबॉल मेंअनामिका एवं हर्षिता शर्मा बेडमिंटन में हर्षिता यादव एवं टेबल टेनिस में आरुषि चौधरी बेस्ट प्लेयर्स घोषित किए गए। दूसरे दिन की मुख्य अतिथि किड्स रिपब्लिक फरीदाबाद की प्रधानाचार्या सुश्री प्रीति भटनागर एवं गुडथ फाउंडेशन के सलाहकार एवान थंक्पप्न विशेष रूप से उपस्थित थे ।दूसरे दिन तैराकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसमें 100 मीटर, 50 मीटर पी, 50 मीटर बटरफ्लाई 4* 25 मीटर मैडले, 50 मीटर बैकस्ट्रोक एवं 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक हुए। जिसमें आयशर विद्यालय फरीदाबाद प्रथम स्थान पर रहा ।हर्षिता शर्मा को बेस्ट स्वीमर घोषित किया गया। किड्स रिपब्लिक की प्रधानाचार्या सुश्री प्रीति भटनागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम में प्रतिभागियों का सामंजस्य अदभुत था। गुडअथ फाउंडेशन के सलाहकार इवान थंक्पप्न ने कहा कि तीनों विद्यालयों के बच्चों का जोश व उत्साह प्रशंसनीय था। ओवर आल टांफीआयशर विद्यालय फरीदाबाद को गई। आयशर विद्यालय की सिस्टम कोडिनेटर सुश्री अपणा शर्मा ने आए हुए स्कूलो के प्रिंसिपल, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। आयशर विद्यालय फरीदाबाद की प्रिंसिपल सुश्री रितु कोहली ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर एक बच्चा विजेता है जिसने प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।