February 21, 2025

दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
2
Spread the love

Faridabad News, 16 March 2021 : भाजपा जिला उपाध्यक्ष पं लखमीचंद भारद्वाज के आर्य नगर बल्लभगढ़ स्थित निवास पर दो दिवसीय स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष ने की। यह स्वास्थ जांच शिविर अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर आदर्श नगर बल्लभगढ द्वारा आयोजित किया गया था। जिसका संचालन स्वास्थ विभाग से डॉ अपूर्व के साथ 10 सदस्यों की टीम ने किया। दो दिवसीय इस शिविर में सोमवार व मंगलवार को लगभग 250 महिला, बच्चो व बुजुर्गो के स्वास्थ की जांच करवाई व सभी को निशुल्क दवाइयां दी गई। इसके अलावा गर्ववती महिलाओ को आयरन की गोलिया, बुजुर्गो को कैल्सियम की गोलिया भी दी गई। इस शिविर में ज्यादा तर मरीज शुगर, बी.पि, कमर दर्द, शारीरिक कमजोरी, बुखार व खासी जुखाम, के आये।

दो दिवसीय इस स्वास्थ जांच शिविर को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष पं लखमीचंद भारद्वाज ने कहा की हरियाणा स्वास्थ विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इस तरह के स्वास्थ जांच शिविरो में जो लोग किसी कारणवस हॉस्पिटल नहीं जा पाते है उनको इसका पूरा लाभ मिलता है। स्वास्थ जांच शिविर के लगाने से आम जनता में स्वास्थ के पप्रति जागरूकता तो आती ही है और उनके स्वास्थ को भी लाभ मिलता है। लखमीचंद भारद्वाज ने स्वास्थ विभाग हरियाणा के डॉ अपूर्व व उनके स्वास्थ कर्मी साथियो का धन्यवाद किया और उनसे गुजारिश की की इस तरह के स्वास्थ जांच शिविर लगवाते रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *