Faridabad: देश की प्रमुख लॉन्ड्री और ड्राई-क्लीनिंग चेन “यू क्लीन” कल फरीदाबाद के सूरजकुंड में अपने 500वें स्टोर के भव्य उद्घाटन करने जा रहा है। यह मील का पत्थर भारत में सफाई सेवाओं के उद्योग में क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
आईआईटी मुंबई के स्नातक श्री अरुणाभ सिन्हा द्वारा अक्टूबर 2016 में स्थापित यू क्लीन ने भारत में लॉन्ड्रोमैट की अवधारणा को पेश करके असंगठित लॉन्ड्री क्षेत्र को बदल दिया। संस्थापक और सीईओ ने कहा श्री अरुणाभ सिन्हा ने कहा कि “500वें स्टोर तक पहुंचना उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है,” । फ्रैंचाइजिंग में उत्कृष्टता की सफलता इसके मजबूत फ्रैंचाइजिंग मॉडल द्वारा संचालित है, जो देश भर में उद्यमियों को सशक्त बना रहा है। चार वर्षों तक लगातार फ्रेंचाइजी इंडिया अवॉर्ड्स द्वारा सफाई सेवाओं में “वर्ष का फ्रैंचाइजर” के रूप में मान्यता प्राप्त UClean उद्योग में नेतृत्व और नवाचार जारी रखे हुए है। श्री सिन्हा ने आगे बताया कि स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय संगठनों के साथ साझेदारी करते हुए आने वाले वर्षों में 1000 स्टोर तक पहुंचने की योजना है ।