February 19, 2025

उड़ान आईएएस इस्टीटयूट और आरडब्लूए सेक्टर-21सी भाग-3 ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

0
105
Spread the love

Faridabad News, 21 April 2020 : शहर के हर चौक चौराहों और गली मौहल्लों में महामारी कोविड-19 से पूरी निडरता से लड़ रहे पुलिसकर्मियों को उड़ान आईएएस इस्टीटयूट के डायरेक्टर जितेन्द्र चौधरी और आरडब्लूए सेक्टर-21सी भाग-3 के जगबीर तेवतिया,पंकज और कुलदीप सिंह ने फूलों की माला पहनाकर तथा शॉल ओढक़र सम्मानित किया और उनकी हौसलाफजाई के लिए तालियां बजाई। इस अवसर पर उड़ान आईएएस इस्टीट्यूट के डायरेक्टर जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज के समय के असली हीरो यह पुलिसकर्मी,डाक्टर,नर्स,एम्बूलैस ड्राईवर और अन्य मेडिकल स्टाफ है जो अपने घरों और परिजनों से दूर रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर एक एक कोरोना संक्रमित को इस बिमारी से बाहर निकालने में लगे हुए है। श्री चौधरी ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान जब लोगों घरों में बैठे हुए है ऐसे में यह लोग निडरता से इस लड़ाई को लड़ रहे है। उन्होनें लोगों से अपील की कि वे अपने अपने घरों पर ही रहें। इस मौके पर जगबीर तेवतिया ने कहा कि भारत सहित पूरा विश्व इस महामारी को हराने पर लगा हुआ है ऐसे में हम सभी का भी यह कर्तव्य बनता है कि इन कारोना योद्वाओं को अपने अपने तरीके से सम्माति करें जिससे कि इनका मनोबर गिरने ना पाए। उन्होनें कहा कि इस समय लॉकडाऊन का दूसरा चरण चल रहा है इसे हमें पूरी गंभीरता से लेना है यदि हम थोड़ा सा भी चूक गए तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *