तिगांव विधानसभा में जेजेपी पार्टी को मजबूत कर रहे है उमेश भाटी

0
807
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Sep 2021: किसी भी पॉलिटिक्ल पार्टी का आधार उसका संगठन होता है और तिगांव विधानसभा में जेजेपी पार्टी की नीव मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर जेजेपी का कुनबा बढ़ाना ही उनका टारगेट है। यह बात तिगांव विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और जेजेपी नेता उमेश भाटी ने गांव सराय में अजित यादव के कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। यहां कई लोगों ने जेजेपी पार्टी की निति और कथनी पर विश्वास करते हुए पार्टी ज्वाइन की । इस मौके पर जेजेपी नेता उमेश भाटी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को जेजेपी का झंडा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने जेजेपी नेता उमेश भाटी का बुके से स्वागत किया। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए नेता उमेश भाटी ने कहा कि आज गांव सराय से कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली । मै उन सभी गणमान्य लोगों का पार्टी में स्वागत करता हू। और विश्वास दिलाता हुं कि जेजेपी पार्टी आप के मान सम्मान में कभी भी पीछे नहीं रहेगी। उमेश भाटी ने कहा कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी के मार्ग-दर्शन में हरियाणा नित नए नए विकास की और आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित लाभकारी योजनाओं कोआम जनता तक पहुंचाना ही हम सब का पहला लक्ष्य है और यह लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हम सब इस पर काम करेंगे। उमेश भाटी ने कहा कि प्रदेश में हरियाणा सरकार को दो वर्षों से ज्यादा का समय हो चुका है और डिप्टी सीम दुष्यंत चौटाला कई ऐसी योजनाएं लेकर आए है, जिसके कारण जेजेपी पार्टी का जनाधार प्रदेश की जनता के बीच काफी बढ़ चुका है। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष बी सी सेल भारत यादव, युवा प्रदेश सचिव अनिल भाटी, भारत भारद्वाज, राहुल सिगंला, अजित कुमार यादव, प्रमोद सिंघाला, एके राय, टुनटुन कुमारी, उमेश छोटे लाल, दिलीप कुमार ,राजेश शर्मा संजीव सहति काफी संख्या में लोग रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here