भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब को परिनिर्माण दिवस पर इनैलो नेता उमेश भाटी ने दी श्रद्धांजलि

0
1409
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Dec 2018 : तिगांव विधानसभा के गाँव अगवानपुर में इनेलो प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी ने भारतीय संविधान के जनक और आधुनिक भारत के निर्माता आदरणीय बाबा साहेब को परिनिर्माण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। श्री भाटी ने श्रद्धांजली कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, कानून जैसे क्षेत्रों में बाबा साहेब के अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन भाजपा नेता आज नफरत फ़ैलाने का कोई मौके नहीं चूकते। आए दिन प्रदेश और देश में ऐसी घटनाएं होती हैं जिनसे सामाजिक समरसता का माहौल ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि निंदनीय कार्य है। हमें ऐसी ताक़तों ऐसे नेताओ से सावधान रहने की जरूरत है। भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर के मूलमंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो पर चलकर ही समाज से असमानता,छुआछूत और जात-पात जैसे धब्बे को मिटाया जा सकता है।  इस मौके पर विजय भाटी, रेखा चौहान, दीपू चौहान, गगन सिसोदिया, वीना वशिष्ट, प्रियंका, इंदरजीत चौहान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here