इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी का किया जोरदार स्वागत

0
1758
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : इण्डियन नेशनल लोकदल के हल्का प्रमुख सुबोध चंद्रवंशी के तिगांव स्थित विनय नगर कार्यालय पर इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने सुबोध चंद्रवंशी के नेतृत्व में उमेश भाटी का पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। फरीदाबाद 24 मई। इण्डियन नेशनल लोकदल के हल्का प्रमुख सुबोध चंद्रवंशी के तिगांव स्थित विनय नगर कार्यालय पर इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने सुबोध चंद्रवंशी के नेतृत्व में उमेश भाटी का पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।  इस अवसर पर उमेश भाटी ने कहा कि युवाओं को जो मान सम्मान इण्डियन नेशनल लोकदल में मिला था वह आज तक किसी पार्टी में नहीं मिला। अन्य सभी पार्टियों ने केवल युवाओं को इस्तेमाल किया है और जब उनका काम निकल जाता है तो युवाओ को भूल जाते है। जिससे युवा वर्ग आज अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहा है। उनहोंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावों से पूर्व जनता व युवाओं से जो वायदे किये थे उनमें से किसी भी वायदे पर यह सरकार सफल नहीं हुई है आज प्रदेश का युवा वर्ग अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहा है और अपना एवं अपने परिवार का भविष्य बर्बाद कर रहा है। उमेश भाटी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता विकल्प के रूप में इण्डियन नेशनल लोकदल की तरफ देख ररही है बस हम सभी को और मेहनत करके हरियाणा प्रदेश में इनेलो को लाना है और प्रदेश की जनता केा सभी सुख सुविधाएं घर बैठे दिलाना है।

इस अवसर पर सुबोध चंद्रवंशी ने कहा कि युवाओं का सबसे अधिक शोषण भारतीय जनता पार्टी में हुआ है और आज युवा वर्ग का जो हाल है उसका श्रेय वर्तमान सरकार भाजपा को ही जाता है। इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर भाजपा को भगाना है और इनेलो को लाना है यही हमने ठाना है। इस मौके पर गगन सिसौदिया, पुष्पेन्द्र सिकरवार, राहुल पंवार, विक्रम सिंह, अवधेश भदौरिया, चेतन राघव, वशिष्ठ सिंह, सुबोध चंद्रवंशी,  निरमर यादव, सतीश चंद्रवंशी, गंगा राम, रवि नम्बरदार, परवीन कुमार, कालीचरण, रोहित कुमार, प्रिंस चौधरी, शिव कुमार प्रधान, अशोक रणावत, शिशु पाल सिंह, सहित अन्य युवा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here