Faridabad News : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत इंटर्नशिप कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के छात्र-छात्राओ ने चंदवाली ग्राम को स्वच्छ बनाने व लोगो को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रीता कौशिक के नेतृत्व व नोडल ऑफिसर डॉ राकेश पाठक के मार्गदर्शन मे चल रहे इंटर्नशिप कार्यक्रम के दूसरे दिन दिनांक 17 मई 2018 को छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया व स्वच्छता पर उनकी प्रतिक्रिया को जाना तथा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने मे ग्रामीणों की भूमिका व जागरूकता के महत्व को समझाया। इसके साथ साथ ग्रामीणों को गंदगी से फैलने वाली बीमारियों व उनके उपचार के बारे मे अवगत कराया। ग्रामवासियों ने जिज्ञासावश अनेक प्रश्न किए तथा ग्राम को पूर्ण रुप से कैसे स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाया जाए, गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से ग्राम को केसे मुक्त किया जाए इस पर अपने सुझाव भी विद्यार्थियों को दिए। नेह रू कॉलेज के स्वतछता इंटर्नशिप से जुड़े विद्यार्थियों ने लगभग 5 घंटे ग्रामवासियों के साथ में व्यतीत कियाl ग्रामवासियों को घर घर शौचालय होने की आवशयकता के बारे में भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री के प्रयासों एवं सरकारी योजनाओ के माध्यम से शौचालयों का निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस स्वच्छता अभियान में नोडल ऑफिसर डॉ राकेश पाठक , डॉ प्रीति कपूर , डॉ प्रतिभा चौहान, हिमांशु, गौरव, संजय , आदित्य, दीवांशु, विमलेश, प्रवेश , सोनिया, दीपांशी, एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।