प्रशिक्षण शिविर के आड़ में भाजपाई घोटालों की राशि की कर रहे है बंदरबांट : नितिन सिंगला

0
630
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 15 जुलाई 2022 : सूरजकुंड में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के विरोध में फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) ने तीन दिन ‘काला दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) के अध्यक्ष नितिन सिंगला के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीलम-बाटा रोड स्थित ए.सी. नगर में काला दिवस मनाया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। इस मौके पर नितिन सिंगला ने कहा कि एक तरफ भाजपा के मंत्री व विधायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहे है, जबकि दूसरी ओर नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला और हरियाणा फार्मेसी काउंसिल में करोड़ों के घोटाले मामले में सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि यह कोई प्रशिक्षण शिविर नहीं बल्कि यह शिविर घोटालों की राशि की बंदरबांट के लिए आयोजित किए गए है ताकि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक से लेकर संगठन तक घोटाले की राशि का आदान-प्रदान हो सके। श्री सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार का आकंठ में डूबी हुई है, खासकर नगर निगम की बात करे तो यहां हर विभाग में इस कद्र भ्रष्टाचार पनपा हुआ है, जिसे रोकने में मनोहर सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह इन घोटालों में शामिल सभी सफेदपोश नेताओं के नाम भी उजागर करें और उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार ऐसा नहीं करती, युवा कांग्रेस भाजपा सरकार का विरोध करती रहेगी। इस अवसर पर गुलाब सिंह (गुड्डू), महेश बैंसला, बिट्टू, उमर, शिवम पांडे, गोलू, दुर्गा, आसिफ खान, सागर, जयवीर बैंसला, टीटू, गौरव, प्रिंस, सन्नी, सुखबीर सिंह, जॉनी, विक्की, बिलाल खान और अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here