डीसीपी के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए की गयी मौक ड्रिल

0
529
Spread the love
Spread the love

सूरजकुंड(फरीदाबाद), 20 मार्च। सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प क्राफ्ट मेला में आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेला परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करवाई गयी है। पुलिस द्वारा वाहन पार्किंग एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। डीसीपी नितीश अग्रवाल के नेतृत्व में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौक ड्रिल की गयी, जिसमे पुलिस के साथ साथ अग्निशमन तथा अन्य विभागों ने भाग लिया।

डीसीपी नितीश अग्रवाल के नेतृत्व में की गयी मौक ड्रिल में मेला परिसर में अचानक लगी आग को बुझाने व राहत बचाओ कार्यों की समीक्षा की गयी। मेला प्रशासन को मेला परिसर के एक हिस्से में अचानक आग लगने की सूचना मिली। प्रशासन द्वारा तुरंत घटना स्थल पर अग्निशमन वाहन के साथ अन्य सभी आवश्यक उपकरणों सहित टीमें पहुंची। अग्निशमन वाहन द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया इसके लिए अग्निशमन यंत्रों का भी प्रयोग किया गया। इनमे स्ट्रेचर भी शामिल थे, जिनके माध्यम से घटना स्थल से घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी व अग्निशमन कर्मचारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here